Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 07 अगस्त (हि.स.)। सेव अरुणाचल सेव इंडिजिनस (सासी) ने गुरुवार को राज्य सरकार से राज्य में रह रहे और प्रवेश करने वाले अवैध प्रवासियों की इनर लाइन परमिट (आईएलपी) की सख्त और व्यापक जांच का आग्रह किया।
आज यहां अरुणाचल प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए सासी के अध्यक्ष रोमजीर रक्षप ने बताया कि इससे पहले मंच ने राज्य के गृह मंत्री कार्यालय को बिना आईएलपी के राज्य में रहने और प्रवेश करने वाले अवैध प्रवासियों की सख्त जांच के संबंध में चार सूत्री ज्ञापन सौंपा था।
उन्होंने कहा कि मंत्री के व्यस्त कार्यक्रम के कारण मंच गृह मंत्री से नहीं मिल सका। लेकिन, गृह मंत्री कार्यालय को अपना चार सूत्री ज्ञापन सौंप दिया है। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार इस वास्तविक अनुरोध पर गौर करेगी, क्योंकि हम राज्य के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने दावा किया कि हाल ही असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने असम की वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अवैध प्रवासियों और अतिक्रमणकारियों के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति शुरू की है।
इस घटना के कारण, राज्य के विभिन्न स्थानों पर कई अवैध अप्रवासी रह रहे हैं और राज्य में प्रवेश कर रहे हैं।
रक्षप ने कहा, हम अरुणाचल प्रदेश सरकार से राज्य भर में अवैध प्रवासियों, खासकर संदिग्ध प्रवासियों की सख्त जांच करने का आग्रह करते हैं।
उन्होंने कहा, हमें इस बात की गहरी आशंका है कि अगर बाहरी लोगों के खतरनाक प्रवास का मौजूदा चलन जारी रहा तो स्थानीय लोगों के सामने गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी