Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 7 अगस्त (हि.स.)। रोटरी क्लब रामगढ़ सिटी के तत्वावधान में गुरुवार को डीयू मिशन प्राइमरी स्कूल में छात्रों के बीच छाता वितरण किया गया। रोटरी क्लब रामगढ़ सिटी के अध्यक्ष आदर्श चौधरी के नेतृत्व में मानसून को ध्यान में रखते हुए यह पहल उन बच्चों की सहायता के लिए की गई है, जो प्रतिदिन स्कूल आने-जाने में बारिश से प्रभावित होते हैं।
मौके पर क्लब के सचिव रोहित पंसारी ने कहा कि बच्चों को छोटी-छोटी सुविधाएं देना भी उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन नीरू गोयल और रोटेरियन श्वेता बगड़िया ने कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए ऐसे छोटे प्रयास भी अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।
मौके पर रोटरी क्लब के उमेश राजगढ़िया, रूपेश गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, रवि अग्रवाल, पंकज जैन, अनिल गोयल, यश राजगढ़िया, सुमन चौधरी स्वाति पंसारी सहित स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश