रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड का आईपीओ 12 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 96-102 रुपये प्रति शेयर
मुंबई, 07 अगस्‍त (हि.स)। कृषि क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 12 अगस्त को खुलेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 96-102 प्रति शेयर तय किया है। कोलकाता
आईपीओ के लिए जारी लोगो का फोटो


मुंबई, 07 अगस्‍त (हि.स)। कृषि क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 12 अगस्त को खुलेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 96-102 प्रति शेयर तय किया है।

कोलकाता स्थित कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि निवेशक इसमें 14 अगस्त तक अप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 96-102 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक कम से कम 144 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके बाद 144 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड के 5 रुपये अंकित मूल्य वाला इस आईपीओ में 210 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें प्रमोटर्स एवं प्रमोटर ग्रुप सेलिंग शेयरहोल्डर्स 96 करोड़ रुपये मूल्य के 94.12 लाख शेयर बेचेंगे। कंपनी नए शेयर जारी करने से प्राप्त 210 करोड़ में से 159 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने कुछ कर्ज को चुकाने या उसका आंशिक भुगतान करने के लिए करेगी।

कोलकाता स्थित रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड भारत में मक्का आधारित विशेष उत्पादों की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर्स में से एक है। विशेषकर क्रशिंग कैपेसिटी के लिहाज से इस कंपनी की कुल स्थापित क्रशिंग कैपेसिटी 750 टन प्रति दिन है। ये घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है, जो फूड प्रोडक्ट्स से जुड़े हैं। कंपनी का एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बिहार के किशनगंज में स्थित है। इसके प्रमुख निर्यात बाजार नेपाल और बांग्लादेश हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर