Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रतलाम, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र के गांव धरोला में पानी देने की बात को लेकर एक पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी। परिवार में लोगों में झगड़ा हो रहा था तभी उनका 24 वर्षीय पुत्र समरथ बीचबचाव करने व समझने गया तो आरोपित पिता ने पुत्र समरथ पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात करीब 11.30 बजे समरथ निवासी ग्राम धरोला अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी घर के अंदर उसके माता व पिता में पानी देने की बात को लेकर विवाद होने लगा। शोर सुनकर समरथ घर में जाकर पिता आरोपित गोवर्धन को समझाने लगा, तभी गोवर्धन ने समरथ पर चाकू से हमला कर दिया। इससे समरथ के गले पर चोट लगी तथा वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे आलोट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।
गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजन को सौंप दिया। उधर, कुछ परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण आलोट पुलिस थाने पहुंचे व आरोपित गोवर्धन पर सख्त कार्रवाई करने व उसका जुलूस निकालने की मांग करने लगे। इस दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामे की स्थिति बन गई। लोगों ने थाने के सामने सड़क पर जाकर चक्काजाम कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर जाम खुलवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी