आपदा पीड़ितों के लिए एरा ग्राफिक ने भेजा राशन
देहरादून, 7 अगस्त (हि.स.)। धराली और हर्षिल के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए ग्राफिक एरा ने गुरुवार को राशन के पैकेट भेजे हैं। राशन के ये पैकेट प्रशासन ने हेलीकॉप्टरों की मदद से आपदा पीड़ित परिवारों तक पहुंचा दिए गये। गुरुवार दोपहर ग्राफिक एरा का आपदा
आपदा पीड़ितों के लिए राशन वाहन को रवाना करते हुए।


देहरादून, 7 अगस्त (हि.स.)। धराली और हर्षिल के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए ग्राफिक एरा ने गुरुवार को राशन के पैकेट भेजे हैं। राशन के ये पैकेट प्रशासन ने हेलीकॉप्टरों की मदद से आपदा पीड़ित परिवारों तक पहुंचा दिए गये।

गुरुवार दोपहर ग्राफिक एरा का आपदा राहत दल राशन लेकर उत्तरकाशी पहुंचा। जिला प्रशासन ने आपदा पीड़ितों तक तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इस दल को मातली हवाई पट्टी पर पहुंचने का आग्रह किया। मातली में बने राहत एवं बचाव केंद्र के नोडल अधिकारी सुधीर जोशी ने कुछ ही मिनटों से हैलीकॉप्टरों के जरिये यह सामान आपदा पीड़ितों के पास भेज दिया। यह राहत कार्य अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा के निर्देशन में किया गया। ग्राफिक एरा के राशन के पैकेटों में चार हजार किलोग्राम आटा, चावल, दालें, चीनी, तेल, मसाले, चाय आदि शामिल हैं।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के राहत अभियान दल में टीम लीडर डॉ. अमर डबराल व टीम कॉर्डिटनेटर डॉ अनुज थपलियाल के साथ डॉ रविश कुकरेती, कार्तिकेय रैना, अनूप बहुगुणा, राहुल वैष्णव और जन्मेजय शाह शामिल हैं। इस टीम ने आईटीबीपी के जवानों के साथ राहत सामग्री हैलीकॉप्टरों में चढ़ाने में भी मदद की। इससे पहले ग्राफिक एरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम धराली व हर्षिल के पीड़ितों की मदद के लिए दवाएं लेकर कल ही उत्तरकाशी पहुंच गई थी। इस टीम को जिला प्रशासन ने हैलीकॉप्टरों के जरिये आपदा क्षेत्र से रेस्क्यू करके मातली लाये जाने वाले लोगों की चिकित्सा के कार्य में लगाया है। डॉ. अशोक और डॉ. अंकिता तोमर के नेतृत्व में इस टीम ने आज अनेक पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई।

इससे पहले आज तड़के ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में राहत सामग्री से लदे वाहनों को ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डॉ. घनशाला ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में ग्राफिक एरा परिवार धराली और हर्षिल के लोगों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार शर्मा, निदेशक अवस्थापना डॉ. सुभाष गुप्ता और प्रशासनिक अधिकारी निकेश जोशी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार