राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना शुक्रवार को पहुंचेंगे झालावाड़
स्कूल हादसे में घायल बच्चों से मिलेंगे
राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना शुक्रवार को पहुंचेंगे झालावाड़


जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना शुक्रवार को झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचेंगे। इस हादसे में कई मासूम बच्चों को गंभीर चोटें आई थीं। जबकि कुछ की जान भी चली गई थी।

प्रदेश अध्यक्ष अवाना शुक्रवार सुबह 11:30 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे। जहां वे सबसे पहले मेडिकल कॉलेज में जाकर घायल बच्चों से मुलाकात करेंगे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करेंगे।

इसके पश्चात वे पिपलोदी गांव जाकर हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाएंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय लोकदल की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए यह संदेश देंगे कि पार्टी इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। इसके बाद झालावाड़ सर्किट हाउस में मीडिया से संवाद करेंगे और हादसे को लेकर पार्टी की प्रतिक्रिया साझा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश