सरसंघचालक डॉ. भागवत का मप्र प्रवास 10 अगस्त को, कैंसर अस्पताल उद्घाटन के साथ मालवा प्रांत की लेंगे सामाजिक सद्भाव बैठक
भोपाल, 07 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (रा.स्व.संघ) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 10 अगस्त को मध्‍य प्रदेश के मालवा प्रांत में इंदौर प्रवास पर रहेंगे। यहां वे सेवा के लिए संवाद, सामाजिक समरसता के लिए सद्भाव बैठक और संगठन विस्‍तार इन तीन स्त
डॉ मोहन राव भागवत, रास्‍वसंघ सर संघ चालक (फाइल फोटो)


भोपाल, 07 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (रा.स्व.संघ) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 10 अगस्त को मध्‍य प्रदेश के मालवा प्रांत में इंदौर प्रवास पर रहेंगे। यहां वे सेवा के लिए संवाद, सामाजिक समरसता के लिए सद्भाव बैठक और संगठन विस्‍तार इन तीन स्तरों पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस संबंध में रा.स्व.संघ के मालवा प्रांत प्रचार प्रमुख जयशंकर शर्मा ने बताया कि सरसंघचालक डॉ. भागवत के तय कार्यक्रम के अनुसार वे हिन्‍दू समाज के अलग-अलग जाति-विरादरी प्रमुखों के साथ सामाजिक सद्भाव बैठक करेंगे। सामाजिक सद्भाव बैठक सुबह प्रात: नौ बजे के बाद आरंभ होगी, जिसमें कि मालवा प्रांत के सभी 14 सरकारी जिलों और संघ रचना के सभी 28 जिलों के समाज प्रमुखों को इस बैठक में अपेक्षित किया गया है। बैठक के विषय हिन्‍दू समाज से जुड़े विविध विषय हैं। वहीं शाम के सार्वजनिक आयोजन में सरसंघचालक डॉ. भागवत 5:00 से 7:00 तक श्री गुरुजी सेवा न्यास के प्रकल्प माधव-सृष्टि आरोग्य केंद्र एवं कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। इस बैठक में मंच पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ मालवा प्रांत संघ चालक प्रकाश शास्‍त्री रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि 'माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र एवं कैंसर केयर अस्पताल' रा.स्व.संघ के सेवा कार्यों की उस परंपरा का विस्तार है, जो अब राष्‍ट्रीय चेतना के विचार प्रवाह के साथ ही व्यावहारिक और तकनीकी जनसेवा के क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है। यह अस्पताल जनभागीदारी और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के समन्वय से 96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहा है, जिसमें बड़ी कंपनियों से लेकर स्थानीय नागरिकों तक का योगदान शामिल है। पहले चरण में दो बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर और तीन ऊपरी मंजिलों का निर्माण पूरा हो चुका है, जिनका उद्घाटन डॉ. भागवत द्वारा किया जाना है। दूसरे चरण में उच्च तकनीक मशीनों, रेडिएशन थेरेपी, कीमो यूनिट, डायग्नोस्टिक लैब्स और आधुनिक सुविधाओं की स्थापना होगी। यह केंद्र मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग के लिए कम लागत पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में एक ठोस पहल है।

इससे पहले रा.स्‍व.संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्‍य, तत्‍कालीन सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी ने वर्ष 2021 में इस आरोग्य केंद्र की ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया था। अब जब यह सेवा पूर्ण रूप में एक कैंसर केयर अस्पताल के रूप में विस्तार ले रही है, तो संघ की सेवा शाखा श्री गुरुजी सेवा न्यास के माध्‍यम से इसे पूरी तरह से कैंसर के इलाज के लिए समर्प‍ित कर दिया गया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी