भारत में युवा बेरोजगारी की स्थिति वैश्विक औसत से बेहतर : श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री
नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि भारत में बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है और यह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की तुलना में बेहतर स्थिति में है। मंत्री ने बताय
भारत में युवा बेरोजगारी की स्थिति वैश्विक औसत से बेहतर : श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री


नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि भारत में बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है और यह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

मंत्री ने बताया कि 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए सामान्य स्थिति के अनुसार बेरोजगारी दर 2017-18 में 6 प्रतिशत थी, जो घटकर 2023-24 में मात्र 3.2 प्रतिशत रह गई है।

विशेष रूप से युवाओं (15-29 वर्ष) के बीच बेरोजगारी दर 2017-18 में 17.8 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 10.2 प्रतिशत हो गई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार वैश्विक युवा बेरोजगारी दर 13.3 प्रतिशत है। यह दर्शाता है कि भारत में युवा बेरोजगारी की स्थिति वैश्विक औसत से बेहतर है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने और उनकी कौशल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), दीनदयाल अंत्योदय योजना – ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन (डे-एनआरएलएम और डे- एनयूएलएम), दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) और स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, पीएम स्वनिधि योजना आदि प्रमुख हैं।

मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित स्किल इंडिया मिशन के तहत देशभर में युवाओं को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस), राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना (एनएपीएस) और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के तहत क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम (सीटीएस) योजनाएं शामिल हैं।

इसके साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना भी शुरू की है, जो विशेष रूप से उत्पादन क्षेत्र (मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर) पर केंद्रित है और इसका उद्देश्य रोजगार सृजन के साथ सामाजिक सुरक्षा को भी मजबूत करना है।

श्रम मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां युवा सरकारी और निजी नौकरियों की जानकारी, रोजगार मेलों की सूचना, करियर काउंसलिंग, कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं। यह पोर्टल www.ncs.gov.in पर उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार