जीएमसी की तीसरी वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
गुवाहाटी, 07 अगस्त (हि.स.)। भाजपा नेतृत्वाधीन गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के परिषद के तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार काे आयोजित कार्यक्रम में गुवाहाटी विकास विभाग के मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महानगर को हमेशा साफ और सुंदर
भाजपा नेतृत्वाधीन गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का दृश्य।


गुवाहाटी, 07 अगस्त (हि.स.)। भाजपा नेतृत्वाधीन गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के परिषद के तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार काे आयोजित कार्यक्रम में गुवाहाटी विकास विभाग के मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महानगर को हमेशा साफ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय आडिटोरियम में 'सुंदर गुवाहाटी' शीर्षक के तहत एक स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों और संघर्षों के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर एक जर्नल का विमोचन किया गया। इसके अलावा, बैठक में प्रतिकूल मौसम में कुशलता से काम कर रहे विभाग के नगर सेवक/आपदा मित्रों को सुरक्षा के उपकरण के रूप में रेनकोट, गमबूट आदि का वितरण किया गया और 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2024' में सम्मानित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए 'सफाई मित्रों' का आभार व्यक्त किया गया।

इसके साथ ही, कार्यक्रम में गृह निर्माण और नगर यात्रा विभाग के अधीन नगर और गांव योजना संचालक द्वारा तैयार किया गया 'जीआईएस जियो हब' पोर्टल को लांच किया गया। उक्त पोर्टल के जरिए अब किसी स्थान की विशेष जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।

कार्यक्रम में मंत्री जयंत मल्लाबरूवा के अलावा विधायक रमेंद्र नारायण कलिता, गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरणिया, डिप्टी मेयर स्मिता रॉय तथा अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय