छिनतई का फर्जी केस करने वाली महिला सहित दो निजी बैंक स्टाफ गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (हि.स.)। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस इंक्लूजन नामक फाइनेंशियल बैंक के दो कर्मियों के साथ छिनतई की घटना झूठा निकला। इस मामले महिला कर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर छीना गया समान बरामद किया
प्रतीकात्मक तस्वीर


पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (हि.स.)। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस इंक्लूजन नामक फाइनेंशियल बैंक के दो कर्मियों के साथ छिनतई की घटना झूठा निकला। इस मामले महिला कर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर छीना गया समान बरामद किया गया है।

बताया गया है कि शिवहर फुल्कहरा निवासी बैंक स्टाफ विकास कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह और एक महिला सहकर्मी मोनी कुमारी छतौनी से मधुबनीघाट जा रहे थे , इस बीच दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनका 43820 कैश , 3 टैब , एक मोबाइल फोन छीन लिया।

मामले में पुलिस ने विकास कुमार से पूछताछ कर उसके और मोनी कुमारी की निशानदेही पर 3 टैब , 1 मोबाइल फोन , मोनी कुमारी का 4 आइकार्ड बरामद किया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद पकड़ीदयाल के एक गाछी से जमीन के अंदर छिपाए गए टैब को बरामद किया , जबकि मोनी कुमारी का 4 आइकार्ड मधुबनीघाट से बरामद किया गया। पुलिस टीम में सदर डीएसपी टू जीतेश पांडे , मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अंबेश कुमार , सब इंस्पेक्टर कुमार गौरव , गोपाल कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार