Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 7 अगस्त (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने गुरुवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में केटीपीएस स्थित सीआईएसएफ बैरक में पहुंचकर बटालियन के अधिकारी और जवान सैनिक भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। इस अवसर पर जवान भावुक हो गए और कहा कि अपने घर से इतनी दूर रहने के कारण बहन के हाथ से राखी नहीं बंधवा पाए हैं, लेकिन इन छोटी बहनों ने यह रस्म अदायगी पूरी की।
जवानों ने कहा कि बहनों की रक्षा के लिए हम सदैव तत्पर है और उनकी रक्षा के लिए दीवार बनकर खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केटीपीएस के मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर ने कहा कि देश की आन- बान और शान हमारे देश के जवान हैं, जो देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहते हैं, अथवा अन्य स्थानों पर ड्यूटी देते हैं। अपने घर देश स्वजनों से दूर ना कोई तीज- त्यौहार बस एक ही जुनून देश के लोगों पर किसी तरह की आंच ना आए। ज्यादातर जवान रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा पाते ऐसे में जवानों की कलाई इस रक्षाबंधन पर सुनी ना रहे इसके लिए झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा का यह प्रयास भुलाया नहीं जा सकता।
मौके पर रक्षाबंधन के साथ-साथ प्लांट परिसर में फलदार पौधे लगाए गए और मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि पौधारोपण अवश्य करें। केटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक (विद्युत) मानस कुमार मंडल ने प्रेरणा शाखा की इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।
सीआईएसएफ के उप कमांडेंट दीपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रेरणा शाखा का अपनत्व का भाव समझा और यही वजह है कि उनके इस तरह के आयोजन से एक नया संदेश दिया है। कार्यक्रम में महाप्रबंधक संचालन एवं अनुरक्षण अमन ज्योति महाप्रबंधक यांत्रिक तापस मिर्धा, प्रबंधक मानव संसाधन आसीम परिंदा, सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर सतीश कुमार एवं कुमार दिवाकर जवान रामनिवास बोदरा शिव प्रकाश एमके प्रसाद एस महाराज सहित 50 जवान शामिल हुए। इस अवसर पर श्रेया केडिया , सारिका लड्ढा, सचिव आकृति चौधरी, सदस्य नेहा हिसारिया शामिल हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर