Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रोहतक, 7 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। राजीव गांधी खेल स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राष्ट्रीय ध्वजा रोहण करेगे। साथ ही पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मधुबन का बैंड सहित देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षक का केन्द्र रहेगा।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 अगस्त को शहीद स्मारक से राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकडियों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष परेड में करनाल के मधुबन स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी की महिला व पुरुष की प्लाटुनों के अतिरिक्त गृहरक्षी, लडको व लड़कियों की एनसीसी की प्लाटुनें एवं स्काउट एंड गाइड की प्लाटुनें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी है। यह समारोह ऐतिहासिक होगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है और जगह जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल