दिल्ली में मप्र के सरकारी भवनों के सोलराइजेशन के लिए हुई प्री-बिड मीटिंग
- मीटिंग में रेस्को मॉडल पर सोलराइजेशन को लेकर वेंडर्स की शंकाओं का हुआ समाधान भोपाल, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नई दिल्ली में मध्य प्रदेश के सरकारी भवनों के सौर ऊर
दिल्ली में मप्र के सरकारी भवनों के सोलराइजेशन के लिए हुई प्री-बिड मीटिंग


- मीटिंग में रेस्को मॉडल पर सोलराइजेशन को लेकर वेंडर्स की शंकाओं का हुआ समाधान

भोपाल, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नई दिल्ली में मध्य प्रदेश के सरकारी भवनों के सौर ऊर्जीकरण के लिये गुरुवार को प्री-बिड मीटिंग हुई। इसमें एमडी मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अमनबीर सिंह बैंस ने वेंडर्स को प्रेजेंटेशन देकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

बैठक में मध्य प्रदेश के विभिन्न सरकारी भवनों के रेस्को मॉडल पर आधारित सोलराइजेशन को लेकर वेंडर्स की शंकाओं का समाधान किया गया। इसमें 70 से अधिक प्रतिभागियों ने सोलराइजेशन के संबंध में अपने विचार रखे। एसीएस मनु श्रीवास्तव ने बताया कि सौर ऊर्जीकरण के लिये की जा रही यह प्री-बिड मध्य प्रदेश के सरकारी भवनों को शत-प्रतिशत सौर ऊर्जीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकारी भवनों पर बिना किसी अग्रिम निवेश के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, इससे बिजली के बिल में भी बचत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत