Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 7 अगस्त (हि.स.)।जदयू के वरिष्ठ युवा नेता प्रदीप कुमार मेहता को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने पूर्णिया जिला जदयू मीडिया सेल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखा जा रहा है। संगठन में उनके लंबे अनुभव, समर्पण और सहज व्यक्तित्व को देखते हुए यह नियुक्ति व्यापक रूप से सराही जा रही है।
उनके गृहग्राम धीमा, बनमनखी पहुंचने पर बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मंडल और नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत समारोह आयोजित किया गया। बैठक में श्री मेहता को अंगवस्त्र, पुष्पमालाएं, बुके और मिठाई के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदीप मेहता ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, आप सबों का प्रेम और समर्थन मेरे लिए प्रेरणा है। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा तथा संगठन को और अधिक मजबूत व धारदार बनाऊंगा।
प्रदीप मेहता ने बताया कि वे जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों का दौरा कर जदयू के समर्पित साथियों से मिलेंगे और जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त करेंगे।
स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे। समारोह को सफल बनाने में शैलेन्द्र मंडल, दिलीप गुप्ता, अमोद सिंह, मनोज पासवान, राजीव रंजन, भवेश पासवान, हाजी उस्मान अली, रंजीत कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह