Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र (सीएचआरडी) द्वारा विश्वविद्यालय की घटक इकाइयों के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए दो दिवसीय जर्नल क्लब सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अंतरविषयी अनुसंधान प्रतिष्ठान नई दिल्ली की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रंजु एंथनी ने प्रतिभागियों को अनुसंधान प्रक्रिया, शोध आलेख लेखन, उपयुक्त पत्रिका का चयन, सहकर्मी समीक्षा प्रणाली, और उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशन के सूत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जर्नल क्लब केवल एक मंच नहीं, अपितु यह एक बौद्धिक प्रयोगशाला है जहां विचारों को चुनौती दी जाती है, उनका विश्लेषण होता है और उन्हें वैज्ञानिक स्वरूप में प्रस्तुत किया जाता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आधुनिक अनुसंधान की गुणवत्ता जर्नल क्लब जैसे प्रशिक्षण सत्रों से ही विकसित होती है। यह प्रयास विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध मानकों की दिशा में अग्रसर करता है। शोध केवल प्रकाशन के लिए नहीं, बल्कि समाज में प्रभावी परिवर्तन लाने के लिए होना चाहिए। हमारा लक्ष्य है कि हमारे विद्यार्थी और शिक्षक अनुसंधान में उत्कृष्टता प्राप्त करें।
सीएचआरडी निदेशक डॉ राकेश शर्मा ने डॉ. रंजु एंथनी का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की अपील की। इस अवसर पर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद जोधपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) चंदन सिंह, पूर्व कुलसचिव प्रो गोविंद सहाय शुक्ला, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा, प्रोफेसर हरीश सिंघल, प्रोफेसर राजेश गुप्ता, डॉ श्योराम, डॉ. साकेत, डॉ.यशस्वी, डॉ. पीके झा सहित सभी संकाय सदस्य एवम स्नातकोत्तर विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश