फरार आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (हि.स.)। जिले के जीतना थाना पुलिस ने फरार आरोपित के घर ढोल नगाड़ा और माइकिंग बजाकर गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया। आरोपी घोड़ासहन थाना क्षेत्र के घोड़ासहन बाजार निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र सुरेंद्र प्रसाद है। इसके विरुद्ध जीतना
इश्तेहार चिपकाते पुलिस के अधिकारी


पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (हि.स.)।

जिले के जीतना थाना पुलिस ने फरार आरोपित के घर ढोल नगाड़ा और माइकिंग बजाकर गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया। आरोपी घोड़ासहन थाना क्षेत्र के घोड़ासहन बाजार निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र सुरेंद्र प्रसाद है। इसके विरुद्ध जीतना थाना कांड संख्या 05/25 के तहत मामला दर्ज है और इसके विरूद्ध न्यायालय से वारंट से निर्गत है।जिसके बाद पुलिस ने सुरेंद्र प्रसाद के घर पर विधिवत रूप से इश्तेहार चिपकाया है।

उल्लेखनीय है,कि एसएसबी के द्वारा अगरवा बोर्डर से एक नशीली इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया था,जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि आरोपी सुरेन्द्र के घर पर भारी मात्रा ने नशीली इंजेक्शन दवा रखा गया है।आरो पितो के गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी,पर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आने पर न्यायालय के निर्देश पर उक्त आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गई है। निर्धारित समय सीमा के अंदर आरोपी पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होता है,तो आरोपी के खिलाफ घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर जीतना थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं एसआई जितेंद्र कुमार के अलावा जीतना पुलिस के दर्जनों जवान शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार