हिसार : ड्रिंक एंड ड्राइव का 22 हजार का चालान कर कार को किया जब्त
हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। ट्रैफिक पुलिस हांसी द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एक कार चालक का ड्रिंक एंड ड्राइव का 22000 रुपए का चालान कर कार को इंपाउंड किया गया। सब इंस्पेक्टर साधुराम ने गुुरुवार क
कार चालक का ब्रेथ एनालाइजर से एल्कोहल टैस्ट करते पुलिस अधिकारी।


हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। ट्रैफिक पुलिस हांसी द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एक कार चालक का ड्रिंक एंड ड्राइव का 22000 रुपए का चालान कर कार को इंपाउंड किया गया। सब इंस्पेक्टर साधुराम ने गुुरुवार को बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा रामायण पर एक कार सवार व्यक्ति को कागजात जांच के लिए रोका गया तो मुंह से शराब की गंध आ रही थी। उसने सीट बैल्ट भी नही लगाई हुई थी तथा उसके पास कार के कागजात भी नहीं थे। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन, बिना डाक्यूमेंट्स तथा शराब पीकर वाहन चलाने के तहत ड्रिंक एंड ड्राइव का 22 हजार रुपये का चालान कर कार को इंपाउंड किया गया है।पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर