Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने चौटाला रोड स्थित उझा मोड़ के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने असला सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम गश्त पर चाैटाला रोड पर थी। टीम को तभी सूचना मिली की चौटाला रोड उझा मोड़ के पास एक युवक खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सुहैल उर्फ राजा पुत्र हनीफ निवासी इमाम साहब मोहल्ला जाटल रोड के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक 32 बोर का देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस मिला।
देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने तहसील कैंप में मीट की दुकान की हुई है। उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। उसने शौक पूरा करने व मोहल्ले में रौब दिखाने के लिए अपनी दुकान पर काम करने वाले यूपी मुजफ्फरनगर निवासी कारीगर अमन उर्फ रघु से एक महीना पहले उक्त देसी पिस्तौल व कारतूस 13 हजार रूपए में खरीदा था। पुलिस ने आरोपी सुहैल की निशानदेही पर असला सप्लायर आरोपी अमन उर्फ रघु को जाटल रोड पर संजय चौक के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी अमन उर्फ रघु ने बताया उसने उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस करीब छह महीने पहले यूपी के मुजफ्फरनगर में एक अज्ञात जूस की रेहड़ी वाले से 9 हजार रूपए में खरीकर लाया था और कुछ दिन पहले दुकान मालिक सुहैल को 13 हजार रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए। आरोपियों के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा