तीन तलाक मामले में आरोपि‍त ननद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांकेर, 7 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के ज‍िला कांकेर के सिटी काेतवाली क्षेत्र में पहले तीन तलाक मामले में आरोपि‍त ननद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को आरोपि‍त ननद शहनाज हिंगोरा सिमगा से पकड़कर लाया गया और कोर्ट के सामने पेश किया गया। शहनाज हिं
3 तलाक मामले में आरोपी ननद  गिरफ्तार


कांकेर, 7 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के ज‍िला कांकेर के सिटी काेतवाली क्षेत्र में पहले तीन तलाक मामले में आरोपि‍त ननद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को आरोपि‍त ननद शहनाज हिंगोरा सिमगा से पकड़कर लाया गया और कोर्ट के सामने पेश किया गया। शहनाज हिंगोरा पर अपने भाई का घर तोड़ने के लिए तलाक के लिए उकसाने का आरोप है। वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद ससुराल वाले एवं मुख्य आराेपि‍त पति अभी फरार है। पीड़िता सलमा वारसी ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से सास और ननद अक्सर ताने देती थी। वह गर्भवती थी, तब भी उसे भूखा रखा जाता था। प्रेग्नेंसी के दौरान पति ने बहुत प्रताड़ित किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिमगा के अलावा सिविल लाइंस गरियाबंद व अन्य स्थानों पर ननद के घरों में तलाशी ली गई। लेकिन पति, सास व दो अन्य ननदें मौके से फरार हैं । पुलिस ने बचे हुए आरोपितों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाए हैं, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले में सलमा वारसी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति इरफान वारसी, सास हसीना वारसी, ननद फिरोजा पोची, शहनाज हिंगोरा व सलमा पोठिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर क्रूरता करने की धारा 85 बीएनएस के साथ-साथ मुस्लिम विवाह अधिनियम की धारा 4 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पति के तीन तलाक देने और अन्य लोगों पर उसे इसके लिए उत्प्रेरित करने का आरोप है। पुलिस जांच में पाया गया कि ननद अपनेभाई को तलाक देने के लिए उकसाती थी, मामले मे पुलिस की विवेचना जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे