Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में गुरुवार को बच्चों में देशभक्ति की भावना को बलवती तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को सुदृढ़ करने की दृष्टि से संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रथम चरण को सफल बनाने के लिये बेसिक शिक्षा कानपुर के विद्यालयों के बच्चे पूरे उत्साह से लगे रहे। दसों विकास खण्ड और नगर क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों ने तिरंगे से प्रेरित चित्रकला, पोस्टर और रंगोली से भवन को सज्जित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कलवार