भारत-भूटान सीमा पर दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
कामरूप (असम), 07 अगस्त (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 24वीं बटालियन एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) ने भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके में संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कि
असमः भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके से दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन के साथ गिरफ्तार व्यक्ति


कामरूप (असम), 07 अगस्त (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 24वीं बटालियन एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) ने भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके में संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 24वीं बटालियन एसएसबी ने गुरुवार काे बताया कि कमांडेंट एचके गुप्ता के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी नालापारा के निरीक्षक (सामान्य) रंजन कुमार बचर के नेतृत्व में एसएसबी तथा डब्ल्यूसीसीबी ने संयुक्त अभियान चलाया।

अभियान के दौरान भारतीय सीमा में टार्जन बोड़ो नामक एक व्यक्ति को दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव पेंगोलिन के साथ गिरफ्तार किया गया। पैंगोलिन वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की अनुसूची में सूचीबद्ध है और आईयूसीएन की लाल सूची में भी लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध है। इसकी कुल 8 ज्ञात प्रजातियां हैं जो कि एशिया और अफ्रीका में पाई जाती हैं। यह आकार में 30 से 100 सेमी तक लंबा तथा 30 किलो तक भारी हो सकती हैं। इनकी स्केल्स और मांस के लिए इनका शिकार किया जाता है। इसके स्केल्स का उपयोग पारंपरिक चीनी दवाओं में होने की अफवाहें, इनके शिकार का कारण बनती हैं।

उक्त अभियान के उपरांत जब्त किये गए पेंगोलिन के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को वन विभाग बोरनदी वाइल्ड लाइफ रेंज, राजागढ़ को एसएसबी ने सौंप दिया गया।

इस अभियान के दौरान 24वीं बटालियन की सीमा चौकी नालापारा के उपनिरीक्षक भारत हजारिका, सहायक उपनिरीक्षक वाय दोलेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी वी. प्रभु, आरक्षी सामान्य सौरभ, आरक्षी चालक रामलाल बाज्या तथा वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो गुवाहाटी के बिजय सिंह बसुमतारी, परमेश्वर दास, इंटेलिजेंस सहायक आदि शामिल थे।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय