पश्चिम चंपारण में यूरिया की किल्लत से भड़के किसान, सड़क किया जाम
बेतिया, 7 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला में गुरुवार को यूरिया की भारी किल्लत को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने लॉरिय ब्लॉक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-727) को नंदनगढ़ चौक के पास जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक च
पश्चिम चंपारण में यूरिया की किल्लत से भड़के किसान, सड़क पर  लगाया जाम।


बेतिया, 7 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला में गुरुवार को यूरिया की भारी किल्लत को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने लॉरिय ब्लॉक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-727) को नंदनगढ़ चौक के पास जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक चले इस सड़क जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते देख नरकटियागंज एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से संवाद कर स्थिति को नियंत्रित किया और तत्काल इफ्को गोदाम को खुलवाकर खाद वितरण की प्रक्रिया शुरू करवाई।

हालांकि, भारी भीड़ के कारण कुछ देर बाद खाद वितरण रोकना पड़ा। इस दौरान चिलचिलाती धूप में खाद की लाइन में खड़ी एक महिला सारदा देवी (निवासी - बंगाली कॉलोनी, मटियरिया) बेहोश होकर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पेड़ की छांव में बैठाया और पानी पिलाया, जिससे उनकी स्थिति सामान्य हो सकी।

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि धान और गन्ना की फसलों में यूरिया डालने का समय तेजी से निकल रहा है। वे कई दिनों से सुबह से ही लाइन में खड़े होते हैं, लेकिन खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं। इससे फसलों की उपज पर बुरा असर पड़ रहा है।

इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा कि प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है। किसानों को जल्द से जल्द यूरिया उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। लौरिया पुलिस एवं प्रशासनिक अमला मिलकर स्थिति को सामान्य बनाने में जुटा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक