Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए में स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशन एवं कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले के 2033 स्कूलों में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी पालकों को उनके बच्चों एवं विद्यालय के संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई। ताकि पालक एवं शिक्षक के सामूहिक प्रयास से बच्चों के बेहतर भविष्य बनाया जा सके। अभिभावकों से बच्चों के शैक्षणिक स्तर, दिनचर्या, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में घर में शैक्षणिक वातावरण निर्माण हेतु मेरा कोना पहल की जानकारी दी गई, जिसके तहत अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि वे अपने घरों में बच्चों के लिए एक विशेष अध्ययन स्थान निर्धारित करें। मेरा कोना न केवल बच्चों को अनुकूल वातावरण देगा बल्कि बच्चों में अनुशासन, नियमितता और अध्ययन के प्रति लगाव भी बढ़ेगा। बच्चा बोलेगा बेझिझक कार्यक्रम के तहत बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ावा, बच्चों की अकादमिक प्रगति, परीक्षा परिणाम, सीखने की दिनचर्या के संबंध में भी विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में आय, जाति एव निवास प्रमाण पत्र बनवाने, छात्रवृत्ति, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी, पॉस्को एक्ट 2012, डिजिटल शिक्षा प्लेटफॉर्म जैसे दिक्षा, ई-जादुई पिटारा आदि के संबंध में अभिभावकों को जानकारी भी दी गई।
बच्चों के बेहतर शिक्षा में शिक्षकों के साथ-साथ पालकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है और शिक्षकों का मेहनत तब सार्थक होता है जब पालक भी अपने बच्चों की पढ़ाई में रूची दिखाते है। जिनके समन्वय और सक्रिय भागीदारी से बच्चे परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेहतर परिणाम लाते है। निश्चित ही पालक-शिक्षक बैठक से बच्चों के शिक्षा में सुधार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय