पानी काे लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
हरदोई ,07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हरदाेई जनपद में लाेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत नाली के पानी के निकास को लेकर हुए विवाद में गुरुवार काे तीन लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम के
पानी के निकास को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या


हरदोई ,07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हरदाेई जनपद में लाेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत नाली के पानी के निकास को लेकर हुए विवाद में गुरुवार काे तीन लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ माैके से साक्ष्य जुटाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

लोनार थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया कि ग्राम औहदपुर में रहने वाले रामनिवास का आराेप है कि गांव के अनूप, विवेक, विकास उसके घर के पास से नाली का पानी निकाल रहे थे। इसको लेकर आज तीनाें की बेटे रामसच्चे उर्फ मिथुन (26) से कहासुनी हो गई। विवाद शांत होने पर बेटा रामसच्चे किसी काम से घर से निकला तभी गांव से करीब दो किलोमीटर दूरी पर पुरौरी-लगवाही मोड़ पर तीनों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। मरणासन्न हालत में आराेपित बेटे काे छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पर वह लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी देकर बेटे को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सीओ हरपालपुर सत्येद्र सिंह ने बताया कि नाली के पानी की निकासी के विवाद में युवक की हत्या की बात सामने आई है। मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आराेपिताें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।------------

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना