बेहतर प्रदर्शन करनेवाले पंचायत प्रतिनिधि और बीडीओ सम्‍मानित
पलामू, 7 अगस्त (हि.स.)। पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 विषय पर गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन टाउन हॉल में हुआ। कार्यशालाका शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन और पंचायती राज पदाधिकारी विनय क
कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य


पलामू, 7 अगस्त (हि.स.)। पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 विषय पर गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन टाउन हॉल में हुआ।

कार्यशालाका शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन और पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यशाला में जिले भर से आये बीडीओ-सीओ और प्रखंड और ग्राम स्तर से जनप्रतिनिधियों को पंचायत उन्नति सूचकांक के उद्देश्यों, मापदंडों एवं कार्यान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गयी।

पंचायत प्रतिनिधि व बीडीओ-सीओ सम्मानित

कार्यशाला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंचायतों के प्रतिनिधि और संबंधित बीडीओ-सीओ को सम्मानित किया गया। सभी सुचकांकों में ओवरऑल प्रदर्शन करने वाले टॉप पांच पंचायतों को मोमेंटो देकर सम्‍मानित किया गया। इसमें विश्रामपुर की लालगढ़ और पंजरीकला एवं भंडार, पांकी की नुरू और पांकी के पंचायत के प्रतिनिधियों को तथा संबंधित बीडीओ-सीओ शामिल हैं।

इसी तरह थीम बेस्ड परफॉर्मेंस के तहत अलग-अलग सूचकांकों में नावाबज़ार के राजहरा, पांडु के मुसीखाप, उंटारी रोड के केरकेट्टा, पांकी के नुरू, पांकी पूर्वी, बिश्रामपुर लालगढ़, नवाबज़ार के तुकबेरा, पांडु के कजरु कलां, विश्रामपुर के लालगढ़ और पंजरीकला को भी सम्मानित किया गया। वहीं प्रखंडों में प्रथम स्थान के लिये विश्रामपुर, द्वितीय स्थान के लिये पांकी और तीसरे स्थान के लिये मेदिनीनगर को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में इस तरह का मूल्यांकन का कार्य नहीं होता था। इस तरह के कार्यों से कोई भी पंचायत अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि कुल नौ सूचकांकों में सबसे महत्वपूर्ण महिला हितैषी सूचकांक हैं।

उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने सेगमेंटेड अप्रोच को फोकस अप्रोच करने पर बल दिया। उन्होंने बीडीओ-सीओ को पीएआई का अवलोकन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब सामूहिक कार्य होंगे, तो भविष्य में पलामू के पंचायतों को राष्ट्रीय पटल पर सम्मानित किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार