Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,07 अगस्त (हि.स.)। शहर में मानक के विपरीत एवं अवैध ढंग से संचालित हो रहे 6 बरात घरों समेत 8 स्थानों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पीडीए प्रवर्तन दल ने सील कर दिया। यह जानकारी गुरूवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपध्यक्ष अमित पाल शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोन एक में संचालित हो रहे 6 अवैध बारात घरों को सील कर दिया गया। प्राधिकरण के जोन एक के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अवर अभियन्ता विनोद कुमार और सुपरवाइर, पीडीए प्रवर्तन टीम अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर जोन एक, उपजोन 1बी, उपजोन 1सी के क्षेत्र में मानक के विपरीत अवैध ढंग से सुलेम सराय में जवाहर सिंह यादव द्वारा संचालित लगन निकेतन गेस्ट, विष्णापुरी में लगन वाटिका गेस्टहाउस, रईस अहमद द्वारा अफजल मार्केट नीमसराय में अवैध तरह से संचालित राज गेस्टहाउस, विनोद कुमार कुशवाहा द्वारा जयन्तीपुर सुलेमसराय में मानक के विपरीत कलश गार्डेन, विश्वनाथ द्वरा जयन्तीपुर में साईं वाटिका, प्रमोद कुमार कुशवाहा द्वारा वंश वाटिका को सील कर दिया गया।
इसी क्रम में पंकज सिंह द्वारा सैनिक कालोनी भोला का पुरवा मोहल्ले में अवैध ढंग से निर्माण कराया जा रहा था। जिसे पीडीए की प्रवर्तन टीम ने शील कर दिया। इसी तरह कन्धईपुर मोहल्ले में अवैध ढंग से हृदय नारायण राय अवैध ढंग से निर्माण करा रहे थे, जिसे सील कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल