पानीपत के आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
पानीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। पानीपत स्थित आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में इतिहास प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं के ज्ञान को विकसित करना था। प्रतियोगिता मे कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं ने भाग लिया। प्
पानीपत स्थित आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रश्ननोतरी प्रतियोगिता में विजेता टीम


पानीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। पानीपत स्थित आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में इतिहास प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं के ज्ञान को विकसित करना था। प्रतियोगिता मे कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे सभी विधार्थियों को चार टीम में विभाजित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम ए की अंजनि,अनवि,मनीषा,गुंजन द्वितीय स्थान पर टीम बी की अदिति,रिया,वंशिका,चेष्टा, तृतीय स्थान पर टीम सी की जान्हवी,मान्या,प्राची,प्रियांशी रही।

प्राचार्या श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के द्वारा विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ की विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की अन्य छुपी हुई काबिलियत को बाहर लाने का मौका भी मिलता है ताकि विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे । इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। उप-प्राचार्या श्रीमती अनु्भा गुप्ता ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा