Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। छन्नी हिम्मत के गौरीशंकर मंदिर में एक भक्ति भाव से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। आयोजन में सामूहिक रूप से श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ना था। वैदिक मंत्रों की गूंज और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना गीत हे प्रभु आनंद दाता, ज्ञान हमको दीजिए ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा ने की, जबकि अयोध्या से पधारे विद्वान महेश तिवारी मुख्य अतिथि रहे। शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि पिछले 22 महीनों से समिति द्वारा देशभर में सामूहिक श्रीराम स्तुति एवं हनुमान चालीसा पाठ अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी में आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक संस्कारों का संचार करना है। उन्होंने यह भी बताया कि समिति द्वारा पूर्व में गंगाजल वितरण, श्रीमद् भागवत गीता वितरण, संत सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। समिति का उद्देश्य देश के मंदिरों में इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से स्थापित करना है। इस अवसर पर केवल कृष्ण शर्मा, भुवनेश्वरी शर्मा, संजीव शर्मा, प्रतीक कुमार, दीपक शर्मा, शिवसरन गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा