Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 7 अगस्त (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
7 अगस्त को जारी अधिसूचना के साथ ही जनपद में आचार संहिता भी लागू हो गई है, जो मतगणना संपन्न होने तक प्रभावी रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विकासखंडों में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ प्रमुख के पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जाएगा। उसी दिन नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी। 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना की जाएगी। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन प्रक्रिया 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 12 अगस्त को नाम वापसी के बाद 14 अगस्त को मतदान होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति