नक्सली मुख्यधारा में लौटें, हम आत्मसमर्पिताें के मामले वापस लेने की प्रक्रिया में हैं - विजय शर्मा
जगदलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। लंबे समय के बाद नक्सलियों ने वीडियो जारी किया है, जिसमें नक्सली रैली निकालते और नाट्य कार्यक्रम व गीतों के जरिये मारे गए साथियों को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर प्रदेश के
विजय शर्मा


जगदलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। लंबे समय के बाद नक्सलियों ने वीडियो जारी किया है, जिसमें नक्सली रैली निकालते और नाट्य कार्यक्रम व गीतों के जरिये मारे गए साथियों को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर में दंतेश्वरी एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि कहा कि बस्तर के गांव-गांव तक विकास का मार्ग प्रशस्त करना है, देश के संविधान को हर कोने तक पहुंचाना है, और लोकतंत्र को बहाल करना है। इस रास्ते में जो भी बाधा बनेगा, उसे हटाया जाएगा इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि चाहे कोई स्मारक बने या नक्सली कोई आयोजन करें, सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, कि मेरी फिर से यह अपील है कि नक्सली मुख्यधारा में लौटें और शांति के साथ चलें। जो लोग आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होंगे, उनके खिलाफ दर्ज मामलों को हम वापस लेने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो नक्सली शिक्षादूतों या ग्रामीणों की हत्या करते हैं, उनके लिए पुनर्वास का रास्ता हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। यदि वे भविष्य में भी पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हालत में उनके केस वापस नहीं लिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे