Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की गुरुवार को यहां बैठक हुई। राजग के घटक दलों ने सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया है।
संसद भवन परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, आरपीआई(ए) के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सहित कई नेता मौजूद थे।
बैठक के बाद रिजिजू ने मीडिया को बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम तय करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा को अधिकृत किया गया है। इस आश्य का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार को अंतिम रूप देने का अधिकार दिया गया। इनका निर्णय सभी गठबंधन दलों द्वारा स्वीकार किया जाएगा। रिजिजू ने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हुई है।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, जबकि आवश्यक होने पर 9 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी