Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। देश भर के दर्जनों राज्यों में घूम-घूम कर बाजारों से मोबाइल फोन चोरी कर, रकम ट्रांसफर करने वाले चार अंतरराज्यीय आरोपितों को झारखण्ड़ और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपितों को साहेबगंज से तथा एक आरोपित की कलकत्ता से गिरफ्तारी हुई है। यह कार्रवाई गुढ़ियारी और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दर्ज मामलों की तफ्तीश के दौरान की गई। पूर्व में थाना गुढ़ियारी के प्रकरण में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शिकायतकर्ता गोविंद राम वाधवानी ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 जून को सब्जी बाजार में अज्ञात युवक ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और मोबाइल से 1 लाख 85 हजार रुपये दो खातों में ट्रांसफर कर दिए। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट व गुढ़ियारी थाना पुलिस की टीम ने झारखंड के साहेबगंज और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में कई दिन कैंप कर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपित देवा उर्फ देव कुमार महतो (सरगना), साहेबगंज झारखंड, कन्हैया कुमार मंडल, साहेबगंज झारखंड, विष्णु कुमार मंडल साहेबगंज झारखंड, ओम प्रकाश ठाकुर कोलकाता पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।
आरोपित देवा उर्फ देव कुमार महतो चोरी तथा आरोपित कन्हैया कुमार मंडल चोरी व आर्म्स एक्ट के प्रकरण में पूर्व में जेल निरूद्ध रह चुके हैं।
आरोपितों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 327/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. तथा थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 418/25 धारा 303(2), 134 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । अब तक की कार्रवाई में आरोपितों से 3 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड, 40+ QR कोड, और करोड़ों की ट्रांजेक्शन से जुड़े डेटा बरामद किया है। गिरोह ने अप्रैल से जून के बीच देशभर में 80 से अधिक मोबाइल चोरी की वारदातें कबूली है।
गिरोह का नेटवर्क तीन हिस्सों में काम करता था एक ग्रुप बाजारों में भीड़ में मोबाइल चोरी करता दूसरा ग्रुप पीड़ित के फोन से यूपीआई ट्रांजेक्शन कर पैसे पश्चिम बंगाल भेजता तीसरा ग्रुप वहां से पैसे निकालकर झारखंड भेजता और कमीशन बांटता था।
रायपुर पुलिस ने संगठित ऑनलाइन ठगी और मोबाइल चोरी गिरोह को पकड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर