Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं से भरवाये जायेंगे गणना प्रपत्र
जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं इसमें शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन/सुव्यवस्थीकरण के संदर्भ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर आशीष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025-26 के अन्तर्गत मतदाता सूचियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं इसमें शत्-प्रतिशत् पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर 1 व 2 बूथ स्तरीय अभिकर्ता अनिवार्य रूप से नियुक्त किये जाएं। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ को कम करने के उदेश्य से 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का सुव्यवस्थिकरण/पुनर्गठन/नवसृजन/विभाजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की जयपुर जिले में वर्तमान में 4302 मतदान केन्द्र स्थापित हैं। पुनर्गठन प्रक्रिया में 2143 मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया जा रहा है, 180 मतदान केन्द्रों का विभाजन किया जा रहा है। जिससे करीब 741 नवीन मतदान केन्द्रों का सृजन होगा। जिसके पश्चात जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 5043 हो जायेगी।
राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन अन्तिम बार वर्ष 2002 में किया गया था। इस वर्ष को आधार मानते हुए सभी पात्र मतदाता के नामों को मतदाता सूची में शामिल करने एवं अपात्र नामों को सूची में हटाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि मतदाता सूची को सटीक, पारदर्शी व विश्वसनीय बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में बीएलओ के द्वारा प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर एक मुद्रित गणना प्रपत्र प्रत्येक मतदाता से दो प्रतियों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हुये भरवाया जाएगा। एक प्रति बतौर रसीद मतदाता को भी दी जायेगी एवं द्वितीय प्रति बीएलओ द्वारा ऑनलाइन करने के उपरान्त चुनाव कार्यालय में जमा करवायी जायेगी। मतदाता अपना गणना प्रपत्र ईसीआई पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी ऑनलाइन कर सकता है। जिसका बीएलओ द्वारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा जिस मतदाता का ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन गणना प्रपत्र भरकर सत्यापन किया जायेगा उन्हीं मतदाताओं का मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में नाम सम्मिलित किया जायेगा अथवा प्रदर्शित होगा।
बैठक में आईएनसी के सचिन चतुर्वेदी, अधिवक्ता वसीम खान, मोहम्मद जावेद, राहुल सिंह, बीजेपी के विजय भारद्वाज, महेन्द्र पंवार, बीएसपी के प्रमोद दिवाकर, आरएलपी के शंकर लाल नारोलिया, उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप