साध्वी प्राची के बयान पर मौलाना रजवी का पलटवार, बोले – नफरत फैलाना बंद करें
साध्वी प्राची के बयान पर मौलाना रजवी का पलटवार, बोले – नफरत फैलाना बंद करें
मौलाना शहाबुद्दीन


बरेली, 7 अगस्त (हि.स.) । चांद-सितारे वाली राखी को लेकर साध्वी प्राची के बयान पर बरेली में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने साध्वी के बयान को समाज में नफरत फैलाने वाला करार दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे भड़काऊ बयान देश की गंगा-जमुनी तहजीब को चोट पहुंचाते हैं।

मौलाना रजवी ने कहा कि साध्वी प्राची ‘जिहाद’ शब्द का बार-बार इस्तेमाल कर समाज में डर और नफ़रत का माहौल बना रही हैं। “लगता है उन्हें इस शब्द से खास लगाव हो गया है, जबकि जिहाद का मतलब है अच्छाई के लिए संघर्ष। लेकिन हर मुद्दे पर जिहाद की बात करना सिर्फ आग लगाना है,” मौलाना ने तंज कसते हुए कहा।

“इस्लाम में चांद-सितारों की पूजा नहीं होती”

साध्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना रजवी ने कहा, “इस्लाम में सिर्फ एक खुदा की इबादत की जाती है। चांद-सितारे पूजा के नहीं, बल्कि प्रकृति के हिस्से हैं, जो रोशनी देने के लिए बनाए गए हैं। यह कहना कि मुसलमान उनकी पूजा करते हैं, इस्लाम की बुनियादी समझ न होने को दर्शाता है।”

“राखी पर राजनीति न करें”

मौलाना रजवी ने राखी के मुद्दे पर भी साध्वी को घेरा। कहा, “राखी भाई-बहन के प्रेम का पर्व है। बहनें अपनी पसंद से कोई भी राखी बांध सकती हैं, उस पर धर्म की राजनीति करना गलत है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि साध्वी प्राची ‘जिहाद’ शब्द की लिस्ट लेकर पूरे देश में घूम रही हैं और इससे अल्पसंख्यकों को संदिग्ध बनाने की साजिश हो रही है। अंत में मौलाना रजवी ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि ऐसे भड़काऊ बयानों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि देश का अमन-चैन बना रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार