समुद्री क्षेत्र को भविष्य के लिए तैयार करने को लेकर कई डिजिटल पहलों की शुरुआत
नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। आईटी कॉन्क्लेव-2025 में समुद्री क्षेत्र को भविष्य के लिए तैयार करने को लेकर कई डिजिटल पहलों की शुरुआत की गई। इनमें जहाज पुनर्चक्रण पोर्टल का शुभारंभ, संशोधित डीजी शिपिंग वेबसाइट की लॉन्चिंग और एमएमडी नोएडा की पायलट परियोजन
सर्बानंद सोनोवाल


नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। आईटी कॉन्क्लेव-2025 में समुद्री क्षेत्र को भविष्य के लिए तैयार करने को लेकर कई डिजिटल पहलों की शुरुआत की गई। इनमें जहाज पुनर्चक्रण पोर्टल का शुभारंभ, संशोधित डीजी शिपिंग वेबसाइट की लॉन्चिंग और एमएमडी नोएडा की पायलट परियोजना की शुरुआत शामिल है।

भारत के समुद्री क्षेत्र में तकनीकी नवाचार और डिजिटल परिवर्तन को प्रोत्साहित करने के लिए नौवहन महानिदेशालय और द कंपनी ऑफ मास्टर मेरिनर्स ऑफ इंडिया द्वारा आईटी कॉन्क्लेव 2025 का यहां आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय पोत परिवहन एवं जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, समुद्री पोत परिवहन मंत्रालय के सचिव टीके रामचंद्रन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के एक्स पोस्ट के मुताबिक, सम्मेलन में समुद्री क्षेत्र को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए कई डिजिटल पहलों की शुरुआत की गई। इनमें जहाज पुनर्चक्रण पोर्टल का शुभारंभ, संशोधित डीजी शिपिंग वेबसाइट की लॉन्चिंग और एमएमडी नोएडा की पायलट परियोजना की शुरुआत शामिल है। साथ ही विभिन्न समुद्री तकनीकी पहलों का अनावरण किया गया और सोशल मीडिया जुड़ाव व साइबर सुरक्षा ढांचे की भी घोषणा की गई, जो क्षेत्र में पारदर्शिता, संचार और डेटा सुरक्षा को और बेहतर बनाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर