Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 07 अगस्त (हि.स.)। मंडी साक्षरता एवम् जन विकास समिति तथा हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला इकाई मंडी द्वारा राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी के छात्रों को बढते नशे के बारे जागरूकता कैंप के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता जिला बाल संरक्षण अधिकारी डाॅ. एन.आर.ठाकुर, उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में नशे के विभिन्न पहलुओं, मिशन वात्सल्य, मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना पर प्रकाश डाला। यही नहीं उन्होंने नशे के बढ़ते इस्तेमाल और इससे होने वाले शारीरिक, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक, आर्थिक प्रभावों के बारे में बच्चों को बताया।
उन्होंने बताया कि स्थितियां इतनी भयानक हो गई है कि भावी पीढ़ी नशे के चंगुल में बुरी तरह से बर्बाद होती जा रही है। नशे को लेकर समाज में बहुत सारी भ्रांतियां हैं। कुछ लोग नशे को श्रेणियों में बांट कर उन्हें कम या ज्यादा खराब मानते हैं जबकि ऐसा नहीं है।
उन्होंने आगाह किया कि भूल से भी नशे का प्रयोग न करें क्योंकि एक बार नशा करने के बाद नशे के आदी होने की संभावनाएं रहती है। नशा एक ऐसी खाई है जहां गिरने के बाद आदमी का वापिस आना असंभव है उन्होंने बच्चों से अपील की वो अपना अधितम समय पढ़ाई और खेलकूद में लगाएं, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें।
जिला सचिव गजेंद्र शर्मा ने बताया कि हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति वर्ष 1992 से समाजिक सरोकार के मुद्दों से जूड़ी रही है। जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, समता, वैज्ञानिक जागरूकता पर्यावरण के विषय पर आम जनता को जागरूक करने का काम निरन्र्तता में करती रही है।
उन्होंने सभी से आह्वान करती है कि 9 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार आ रहा है जिसमें हर बहन अपने भाई से नशे से दूर रहने की अपील करे। इस बारे समिति द्वारा एक पर्चा भी बनाया गया है जिसे आज जिला इकाई मंडी द्वारा वल्लभ राजकिय उच्च महाविद्यालय मंडी व राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंडी सहित जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में वितरित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा