धोबनी हत्याकांड में तीन महिलाएं गिरफ्तार, बुजुर्ग की गला रेतकर की थी हत्या
पूर्वी सिंहभूम, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबनी गांव में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ में तीनों ने पुरानी
हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिलाएं


पूर्वी सिंहभूम, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबनी गांव में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूछताछ में तीनों ने पुरानी रंजिश में मिलकर हत्या करने की बात कबूल की है।

पुलिस ने जिन तीन आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार किया है इनमें उलासी सिंह, रवनी सिंह और सोमवार सिंह का नाम शामिल है।

थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि 65 वर्षीय भावी सिंह सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से पेंशन की राशि निकालने के लिए कुईयानी गांव स्थित सीएससी सेंटर जा रही थीं। इसी दौरान जब वह आरोपियों के घर के पास से पैदल गुजर रही थीं, तभी तीनों महिलाओं ने उन पर पीछे से हमला कर दिया।

हमले में एक महिला ने दावली (कटारी) से भावी सिंह की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किया। इससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद शव को छिपाने के इरादे से पास की पुलिया के निकट झाड़ियों में फेंक दिया गया। यह इलाका जंगलों के बीच का सुनसान क्षेत्र है, जिस कारण घटना दिन के उजाले में भी किसी की नजर में नहीं आई।

पुलिस को मामले की जानकारी मृतका के पुत्र अर्जुन सिंह से मिली, जिसने तीनों आरोपित महिलाओं से पहले से चली आ रही दुश्मनी की बात बताई। शक के आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

इसके बाद अर्जुन सिंह के बयान पर तीनों महिलाओं के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने गुरुवार दोपहर तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक