मजिस्ट्रेट चेकिंग : बिना टिकट 88 यात्रियाें से 79,690 रुपये जुर्माना
झांसी, 07 अगस्त (हि.स.)। झांसी रेल मंडल के मुस्तरा रेलवे स्टेशन पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) झांसी अरुण क्रांति एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने
बिना टिकट यात्रियों को उतारते अधिकारी


झांसी, 07 अगस्त (हि.स.)। झांसी रेल मंडल के मुस्तरा रेलवे स्टेशन पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) झांसी अरुण क्रांति एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने 88 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा। टीम ने उन पर 79,690 रुपये जुर्माना लगाया। टीम को देखकर यात्री खुद को बचाने के लिए टॉयलेट में छुपते नजर आए। लेकिन टीम ने लॉक खुलवाकर सबको निकाल लिया।

इस विशेष जांच के दौरान झांसी–कानपुर मेमू, पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, मुम्बई–सीतापुर एक्सप्रेस एवं उद्योगनगरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को मुस्तरा स्टेशन पर रोककर गहन टिकट जांच की गई। अचानक की गई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से बचने के लिए कुछ बिना टिकट यात्री शौचालयों में छिपने लगे, जिन्हें बाहर निकाल कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। कुल 88 बिना टिकट यात्रियों को पकड़कर ट्रेन से उतार कर बस द्वारा रेलवे कोर्ट झांसी लाया गया। जहां इनसे कुल ₹79,690/- का जुर्माना वसूला गया।

इस प्रभावी अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ – मनोहर लाल मीणा, हुकम सिंह चौहान, वीरेंद्र अहिरवार, परमानंद सोनी, अभिषेक भटनागर, अभिषेक जगाधरी, आदित्य तिवारी, आनंद प्रजापति, धर्मेंद्र बोहरे, इम्तियाज रहमान, जमशेद खान, जितेंद्र अहिरवार, महेंद्र पटेल, मनोज त्रिपाठी, मोहम्मद आरिफ, मुदस्सर खान, नरेंद्र कौशिक, नीलम सिंह, रविंद्र राजन, राजेंद्र पाल, रवि राय, साजिद अनवर, सक्षम श्रीवास्तव, संजय खरे, संजीव श्रीवास्तव, सारिका सचान, शालिनी धुरिया, सूरज साहू एवं सैयद ताज अब्बास सहित आरपीएफ व जीआरपी के 15 जवान शामिल रहे।

वहीं रेल प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि वे यात्रा के दौरान वैध टिकट अवश्य लें एवं रेलवे नियमों का पालन करें। बिना टिकट यात्रा की रोकथाम हेतु ऐसे विशेष अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया