Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने गुरुवार को जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद भाजपा सरकार और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति की बात कही और दावा किया कि अब लोकतंत्र खतरे में है।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने जेल प्रशासन पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की आंखों में सूजन और जलन है, लेकिन उन्हें इलाज नहीं दिया जा रहा। चैतन्य बघेल को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ये सरासर अन्याय है।
विधायक देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, देश में अब लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाया जा रहा है। जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है। यह एक तरह से अघोषित आपातकाल है। भूपेश बघेल पूंजीपतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं और उनके बेटे को इसकी सजा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि चैतन्य बघेल जेल के अंदर भी हिम्मत से लड़ाई लड़ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि, चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में न्यायिक हिरासत में हैं, जिससे छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर