तकनीकी विवि में एमसीए की काउंसलिंग शुक्रवार काे
हमीरपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में वीरवार को जेईई मेन के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की दूसरे चरण के काउंसलिंग के तीसरे दिन सामान्य श्रेणी, ऑल इंडिया कोटा व बेटी है अनमोल श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्
तकनीकी विवि में एमसीए की काउंसलिंग शुक्रवार काे


हमीरपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में वीरवार को जेईई मेन के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की दूसरे चरण के काउंसलिंग के तीसरे दिन सामान्य श्रेणी, ऑल इंडिया कोटा व बेटी है अनमोल श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में 58 अभ्यर्थियों को जेईई मेन की मेरिट के आधार पर आवंटित की गई। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई, उन्हें 11 अगस्त तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी।

वहीं, एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) की पहले चरण की काउंसलिंग आठ अगस्त को होगी। काउंसलिंग में हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएगी। एमसीए की 180 सीटों को भरने के लिए एक ही दिन सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रस्तावित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला