Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। राज्य के टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा है कि जीवन स्वयं एक खेल है और इसमें हर व्यक्ति एक योद्धा की भूमिका निभाता है। वे गुरुवार को राजस्थान में संचालित एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों की पांचवीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खेलों से आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे जीवन के महत्वपूर्ण गुणों का विकास होता है। उन्होंने भील बालक एकलव्य का उदाहरण देते हुए प्रतिभागियों से समर्पण भाव से लक्ष्य के प्रति सतत रहने और खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
महाराणा प्रताप खेलगांव, उदयपुर में शुरू हुए इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी एवं खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने संयुक्त रूप से किया।
विशिष्ट अतिथि खेल राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए 'खेलो इंडिया' अभियान ने देशभर में खेलों के प्रति नई जागृति लाई है। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि खूब खेलो, आगे बढ़ो, सरकार आपके साथ है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिससे युवाओं को अधिक अवसर मिल रहे हैं।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त के.एल. स्वामी ने खेलों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की चर्चा की और विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण, उद्घोषणा और खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाकर हुई। इसके पश्चात मंत्री द्वय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और हॉकी स्टिक से बॉल हिट कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
ईएमआरसी सदस्य सचिव ओ.पी. जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों से आए 31 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के तहत हॉकी, तीरंदाजी, तैराकी, शतरंज, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, तश्तरी फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ सहित कुल 11 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।
राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने खेलगांव परिसर स्थित मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का अवलोकन किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने अधूरे कार्यों की जानकारी दी और इनके शीघ्र पूर्ण कराने के लिए बजट आवंटन की आवश्यकता बताई। मंत्री विश्नोई ने शीघ्र बजट स्वीकृति का आश्वासन दिया। समारोह में टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर, ईएमआरएस सोसायटी के प्रबंधक महेन्द्र जैन, उप प्रबंधक एम.एल. गर्ग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (टीएडी) डॉ. अमृता दाधीच, वरिष्ठ सलाहकार शिवजी गौड़, सलाहकार दीपक माहेश्वरी, जिला समन्वयक डॉ. देवीलाल गर्ग, शूटिंग कोच नाजिया बानू सहित कई अधिकारी, प्रशिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता