Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह ने गुरुवार
को बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वीर परिवार सहायता योजना
2025 के तहत रक्षा कर्मियों और उनके आश्रितों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए
जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय, सोनीपत में विधिक सेवा क्लिनिक स्थापित
किया गया है।
अगस्त 2025 में प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दोपहर
2:00 से 5:30 बजे तक यह क्लिनिक कार्य करेगा। बुधवार को इसे केवल अर्यंद्धविधिक स्वयंसेवक संचालित करेंगे जबकि शुक्रवार को पीएलवी के अतिरिक्त विधिक परामर्शदाता भी मौजूद रहेंगे।
यह पहल सैनिक और अर्द्धसैनिक बलों से जुड़े परिवारों को नि:शुल्क कानूनी परामर्श व सहायता
उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
कार्यालय या एडीआर केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना