Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को किशोरी को बहला फुसला कर भगाने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के बाबा ने आरोपित युवक के खिलाफ किशोरी को भगा ले जाने तथा आरोपी को भगाने में सहयोग करने के लिए आरोपी के माता, पिता, भाई व एक साथी सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
किशोरी के बाबा ने बताया कि किशोरी को 9 महीने पहले आरोपी धर्मवीर(18) निवासी बरेठर खुर्द कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर बहला फुसला कर भगा ले गया था। नातिन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने में आरोपी धर्मवीर के माता-पिता, सगा भाई व एक दोस्त का हाथ भी है।
कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने गुरूवार काे बताया कि इस मामले में किशोरी के बाबा की तहरीर पर सभी पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मामले में पुलिस ने किशोरी को भगाने के मुख्य आरोपित धर्मवीर को गिरफ्तार किया है और कानूनी कार्रवाई करके जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार