Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान सरकार ने खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलने और जिला मुख्यालय स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के अनुसार अब इस जिले का नाम भर्तृहरि नगर किया जाएगा और भिवाड़ी को जिला मुख्यालय बनाया जाएगा। इस प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, इसके बाद अधिसूचना जारी होगी।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- खैरथल-तिजारा ज़िले का नाम महान तपस्वी बाबा श्री भर्तृहरि नाथ महाराज के नाम पर रखे जाने के फैसले का मैं स्वागत करता हूँ। अलवर बाबा भर्तृहरि की तपोभूमि रही है। इस निर्णय से क्षेत्र के सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मैं जनभावनाओं को नजर में रखते हुए इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनन्दन करता हूँ।
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा 4 अगस्त 2023 को राज्य में नए जिलों की घोषणा की गई थी, जिनमें खैरथल-तिजारा भी शामिल था। उस समय भिवाड़ी को जिला मुख्यालय बनाने की मांग जोर पकड़ रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर