धर्मशाला में सैन्य परिवारों की कानूनी मदद को खुला विधिक सेवाएं क्लीनिक
धर्मशाला, 07 अगस्त (हि.स.)। धर्मशाला में वीर सैनिकों के परिवारों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए वीर परिवार सहायता योजना के तहत विधिक सेवाएं क्लीनिक खोला गया है। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया, नाल
धर्मशाला में खुले विधिक सेवाएं क्लीनिक के शुभारंभ मौके पर मौजूद।


धर्मशाला, 07 अगस्त (हि.स.)। धर्मशाला में वीर सैनिकों के परिवारों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए वीर परिवार सहायता योजना के तहत विधिक सेवाएं क्लीनिक खोला गया है। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया, नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से धर्मशाला में सैनिक कल्याण बोर्ड में स्थापित विधिक सेवा एवं क्लीनिक का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव बाली, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिखा लखनपाल, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक कर्नल गोपाल गुलेरिया, पैरालीगल वालंटियर ईशा सहित भूतपूर्व सैनिक तथा उनके परिजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया