Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 07 अगस्त (हि.स.)। पिछले दिनों से हो रही बरसात के चलते पौंग बांध के जलाशय में बढ़ते जलस्तर के बीच वीरवार सुबह पौंग बांध से पानी छोड़ा गया। तय कार्यक्रम के मुताबिक वीरवार सुबह करीब छह बजे पौंग बांध पावर हाउस के टर्बाइनों से और पौंग जलाशय के स्पिलवे गेटों के माध्यम से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड तलवाड़ा के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता वाटर रेगुलेशन ने बताया कि पूर्व में तय कार्यक्रम के तहत वीरवार सुबह पौंग बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार चरणबद्ध तरीके से और भी पानी छोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के संबंधित सिविल, सिंचाई, जल निकासी और बाढ़ नियंत्रण प्राधिकरणों को सभी आवश्यक और एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है। वहीं पानी छोड़े जाने के बाद कांगड़ा जिला और पंजाब के कुछेक निचले क्षेत्रों में लोगों को पहले ही सचेत कर दिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया