राजनीतिक दल शीघ्र नियुक्त करें बूथ लेवल एजेंट : उपायुक्त
धर्मशाला, 07 अगस्त (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त भारत में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। विशेष गहन पुनरीक्षण स्पैशल इंटें
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा।


धर्मशाला, 07 अगस्त (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त भारत में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। विशेष गहन पुनरीक्षण स्पैशल इंटेंसिव रिविजनद्ध की गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने जिला के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/ सचिवों से आग्रह किया है कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने-अपने बूथ लेवल एजेंटों बीएलए की नियुक्ति यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। क्योंकि नियुक्त बूथ लेवल एजेंट विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की विसंगति को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के संज्ञान में ला सकेंगे जिससे उसका त्वरित निवारण किया जा सकेगा।

उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि अभियान को सफल बनाने व फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित व पारदर्शी बनाये रखने के लिये प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंटों की यथाशीघ्र नियुक्ति संशोधित प्रपत्र बीएलए-2 के माध्यम से पूरा करें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया