पिछले पांच माह से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में प्रदेश में अव्वल है जौनपुर: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने क्षमता निर्माण कार्यशाला में युवाओं को दी योजना की जानकारी, 2200 का लक्ष्य मिला
उद्यमियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी


उद्यमियों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी,और मुख्य विकाश अधिकारी


जौनपुर ,07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किया।

इस योजना के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज और बिना गारंटी के बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। जौनपुर जिले को वर्ष 2025-26 के लिए 2200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी उद्यमियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जिला समन्वयकों को प्राथमिकता के आधार पर आवेदनों का निस्तारण करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जौनपुर पिछले 5 माह से इस योजना में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

उन्होंने जिला स्तरीय टीम, बैंकर्स और जनपद के युवाओं की सहभागिता पर बधाई दी। साथ ही युवाओं से आह्वान किया कि वे योजना का लाभ उठाएं और रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार प्रदान करने वाले बनें। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रदेश को 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के सपने को साकार करने में सहयोग देने का आग्रह किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने भी कार्यशाला में प्रतिभागियों को योजना की विशिष्टता बताई और बैंक समन्वयकों को आवेदन पत्रों का निस्तारण करने के लिए प्रोत्साहित किया। सीएम युवा मिशन कार्यालय लखनऊ से आई तकनीकी टीम ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रोजेक्ट तैयार करना, कोटेशन प्राप्त करना, मशीनों के सप्लायर और अन्य तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान समिति के सदस्यों और जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र जौनपुर द्वारा किया गया। उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार ने युवाओं को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि जनपद को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2200 लक्ष्य के सापेक्ष कुल 1414 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्यवाही बैंकों द्वारा की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव