Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 7 अगस्त (हि.स.)। हिन्दुस्तान लीवर की उरई फैक्ट्री में उत्पादन बहाली के लिए बैठक संपन्न हुई जिसमें सरकार और प्रशासन से आग्रह करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
जन संघर्ष मोर्चा की बैठक गुरुवार को पूर्व कस्टम कमिश्नर शंभूदयाल के आवास पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चाैधरी की अध्यक्षता में हुई। सेवानिवृत्त डीपीआरओ कृपाराम बाल्मीकि और पत्रकार केपी सिंह भी अध्यक्ष मण्डल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। संचालन मोर्चा के संयोजक कामरेड गिरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान लीवर की उरई फैक्ट्री में उत्पादन बहाली के लिए सरकार और प्रशासन से आग्रह करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कहा गया कि फैक्ट्री ठप्प किये जाने से बेरोजगार हुए ठेका और गैर ठेका दोनों तरह के कर्मचारियों के साथ जनसंघर्ष मोर्चा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। एक अन्य प्रस्ताव में मूंग खरीद में हुई धांधली की जांच की मांग की गई। प्रत्येक महीने मोर्चा की बैठक करने और जन समस्याओं को लेकर संघर्ष की अगुवाई का संकल्प भी लिया गया।
अध्यक्षता कर रहे श्याम सुंदर चाैधरी ने कहा कि जन संघर्ष मोर्चा का विस्तार अन्य तहसीलों में भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवाज उठाने का कोई मंच न होने से लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व सेवाओं से वंचित किया जा रहा है। मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल सफेद हाथी बनकर रह गये हैं जिससे आम लोगों को बीमारी की हालत में कारगर इलाज नही मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि उरई विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। संघर्ष की शुरूआत करने पर लोग समर्थन के लिए हमारे साथ सड़कों पर उतरेगें तभी प्रशासन संवेदनशील हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सामने भी अव्यवस्था संबंधी मुददे उठाये जायें और अगर वे ठोस हस्तक्षेप न करें तो उन्हें भी बेनकाब करने में गुरेज नही किया जाना चाहिए। पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा, वयोवृद्ध नेता रामकृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, देवेंद्र शुक्ला, चौ. जयकरन सिंह, अशोक गुप्ता, सुनील शर्मा, दीपशिखा श्रीवास, आदित्य कुमार मिश्रा, कामरेड हरीशंकर आदि ने भी विचार प्रकट किये। विनय पाठक, नेतराम निरंजन, गोपालजी मिश्रा, देवेश चैरसिया, जयशंकर द्विवेदी, लल्लूराम कुशवाहा ऐंधा, जगदीश गुप्ता, कृपाराम कृपालू, विनोद वर्मा ऐर आदि भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा