Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को कार्रवाई कर 16 बीघा में बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है। इसके अलावा जोन पीआरएन-साउथ में न्यू सांगानेर रोड से एस्कॉन रोड हयात होटल तक और जोन-3 में लालकोठी योजना लक्ष्मी मंदिर सिनेमा से पुलिस हैड क्वार्टस तक सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस जेडीए राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-10 में स्थित खो नागोरियान में करीब 2 बीघा भूमि पर ''प्राईम स्टेट'' के नाम से,जेएनयू अस्पताल के पास में करीब 5 बीघा भूमि पर ''ऑफिसर्स एन्कलेव'' के नाम से, जोन-12 में स्थित सीकर रोड राजावास में करीब 5 बीघा भूमि पर ''जितेन्द्र एन्कलेव'' के नाम से और जोन-12 में ही स्थित ग्राम जयरामपुरा में करीब 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल, डामर की सड़कें, प्लाटों की बाउन्ड्रीवॉल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। इसी प्रकार जोन-पीआरएन-साउथ में स्थित न्यू सांगानेर रोड से एस्कॉन रोड हयात होटल तक और जोन-3 में लालकोठी योजना लक्ष्मी मंदिर सिनेमा से पुलिस हैड क्वार्टस तक अवैध रुप से थड़ी, ठेलें,बांस तम्बू , टेबल कुर्सियां सहित अन्य सामान लगाकर किए अतिक्रमणों को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश